Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर आ रही है दोस्तों और इस खबर के अनुसार अगर आपने 30 जून 2025 से पहले बताया गए काम अगर पूरा नहीं किया तो आपको राशन का लाभ मिलना बंद हो जायेगा तथा साथ ही आपका नाम भी राशन कार्ड की लिस्ट से हटाया जा सकता है।
सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है की जिन लोगों ने eKYC पूरी नहीं करवाई उनको 1 जुलाई 2025 से राशन नहीं दिया जायेगा। अगर आप भी राशन कार्ड के जरिये राशन का लाभ ले रहे है तो आपको इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना होगा नहीं तो आपको भी समस्या हो सकती है।
e-KYC क्या है और क्यों जरूरी है?
e-KYC यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपके राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ में लिंक किया जाता है और इसके बाद में सरकार के पास में आपसे जुडी हर जानकारी उपलब्ध हो जाती है। कई बार ये देखा गया है की लोगों की मृत्यु होने के बाद भी उनके नाम से राशन जारी होता रहता है इसलिए अब खाद विभाग की तरफ से कहा गया है की सभी लोगों को eKYC पूरी करनी होगी ताकि सरकार को पता चल सके की कौन लोग राशन के लिए पात्र है और कौन नहीं।
30 जून तक क्यों जल्दी करनी है e-KYC?
दोस्तों कई राज्यों में जैसे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, और अन्य जगहों पर खाद्य विभाग ने 30 जून 2025 को e-KYC की आखिरी तारीख तय की है। छत्तीसगढ़ में करीब 35 लाख लोग और उत्तर प्रदेश में लाखों राशन कार्ड धारकों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। अगर आप भी इनमें से हैं तो बिना देर किए e-KYC करा लें। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकार ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को e-KYC से छूट दी गई है। लेकिन परिवार के बाकी सदस्यों की e-KYC जरूरी है।
e-KYC कैसे कराएं?
e-KYC कराने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऍबे नजदीक की राशन की दूकान पर जाकर या फिर घर बैठे ऑनलाइन अपने राशन कार्ड की eKYC का काम पूरा कर सकते है। राशन की दूकान पर POS मशीन पर अपनी आधार डिटेल्स और बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आंखों की स्कैनिंग) के जरिए e-KYC का काम पूरा करना होगा। इसके अलावा दोस्तों ऑनलाइन अगर आप eKYC करना चाहते है तो इसके लिए आप Mera e-KYC या Aadhaar Face RD ऐप के जरिये इस काम को पूरा कर सकते है।
क्या होगा अगर e-KYC नहीं कराई?
दोस्तों अगर आप 30 जून तक e-KYC नहीं कराते तो सरकार की तरफ से आपको मिलने वाला राशन जिसमे गेहूं, चावल, दाल, नमक, तेल आदि शामिल होता है वो बंद हो जायेगा। इससे आपकी रसोई का बजट ख़राब होगा और ये उन परिवारों के लिए काफी बड़ी समस्या पैदा करने वाला होगा जो परिवार गरबि और जरूरतमंद है। इसलिए आप सभी को समय रहते ये काम पूरा करना है और आज इसकी आखिरी तारीख है।
दोस्तों छतीशगढ में इस समय 81.56 लाख राशन कार्ड हैं जिनमें 2.73 करोड़ लोग पंजीकृत हैं। करीब 35 लाख लोगों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहां 83.74% राशन कार्ड धारकों ने e-KYC पूरी कर ली है लेकिन अभी भी लाखों लोग बाकी हैं जिन्होंने अपना eKYC का काम पूरा नहीं किया है। अकेले लखीमपुरि खीरी में ही 5 लाख से ज्यादा लोगों की e-KYC बाकी है और इनका नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट सकता है।