- Advertisement -

Rajasthan Bullet Train: दोस्तों राजस्थान में बुलेट ट्रेन का सपना अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही राजस्थान के लोग अब बुलेट ट्रैन में सफर का मजा लेने वाले है। दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Delhi-Ahmedabad Bullet Train) की चर्चा जोरों पर है क्योंकि जल्द ही इसका काम अब पूरा होगा और इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के कई जिले शामिल होने वाले है। राजस्थान के 7 जिलों में से ये ट्रेन गुजरेगी और 9 स्टेशनों का निर्माण राजस्थान में किया जायेगा। राजस्थान के जोधपुर के निवासियों के लिए थोड़ी बुरी खबर है क्योंकि जोधपुर के लोगों को बुलेट ट्रेन नहीं मिलने वाली है और इस शहर को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का क्या है प्लान?

दोस्तों दिल्ली और अहमदाबाद को बुलेट ट्रेन के जरिये जोड़ने वाला यह हाई स्पीड रेल कॉरिडोर 657 किलोमीटर लंबा होगा और यह प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) से प्रेरित है जिसके तहत 508 किलोमीटर का ट्रैक पहले से बन रहा है। इस कॉरिडोर के पूरा होने के बाद में यात्रा का समय काफी कम हो जायेगा तथा इसकी वजह से यात्रियों को कम समय में लम्बी दुरी की यात्रा करने का मौका मिलेगा। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद में यात्री दिल्ली से अहमदाबाद केवल कुछ ही घंटों में यात्रा पूरी कर सकेंगे।

किन 7 जिलों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन?

यह बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरेगी जिनमे जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, सीकर, पाली और सिरोही शामिल है। इसके अलावा राजस्थान में ही 9 बुलेट ट्रेन के स्टेशन बनाये जायेंगे ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। राजस्थान में जोधपुर के लोगों के लिए दुःख की बाद ये है की जोधपुर को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जोधपुर पहले से ही कई हाई स्पीड ट्रेन जैसे शताब्दी और राजधानी के साथ में जुड़ा हुआ है।

- Advertisement -

कहां-कहां बनेंगे 9 स्टेशन?

दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में राजस्थान में 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। हालांकि सभी स्टेशनों के नाम अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन कुछ प्रमुख स्टेशनों की जानकारी सामने आई है और जानकारी में सामने आये स्टेशनों में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, सीकर, पाली और सिरोही का नाम सामने आया है। इसके अलावा दो अन्य स्टेशन (इनके नाम की पुष्टि बाकी है) के नाम सामने आने बाकि है। इन सभी स्टेशनों को आज के समय के हिसाब से आधुनिक सुविधाओं के साथ म,इ बनाया जायेगा ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली-अहमदाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी से चल रहा है और 2028 तक इसका पहला फेज शुरू हो सकता है। पूरी तरह से प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा होने की संभावना है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here