Post Office RD Scheme : आज के समय में नौकरी करने वाले लोगों की सबसे बड़ी एक ही प्रॉब्लम है की पैसा बचता ही नहीं है और कमाई भी बहुत करते है। देखिये दोस्तों आप प्लानिंग नहीं कर रहे है और बिना प्लानिंग के ही आपकी जिंदगी में सबकुछ चल रहा है जिसमे आपके खर्चे भी शामिल है। आपकी जो सैलरी आती है उसमे आपका खर्चा ही पूरा नहीं हो रहा है तो आप भविष्य के लिए क्या करेंगे? लेकिन अगर हम आपको यहां ये कहें की आप इसके बाद भी आसानी के साथ में कुछ सालों में ही लाखों के मालिक बन सकते है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना खासकर नौकरी करने वाले या फिर अपना कोई भी छोटा मोटा काम करने वालों के लिए ही बनाई गई है। जिस प्रकार से आप पीपीएफ खाता में हर महीने पैसे का निवेश करते है ठीक ऐसे ही आप इस योजना में भी हर महीने पैसा का निवेश कर सकते है और आने वाले समय के लिए कड़ी बड़ा अमाउंट रिटर्न के तौर पर पा सकते है। आइये जानते है इस स्कीम के बारे में डिटेल में और आपको बताएँगे की आपको कैसे इसमें निवेश करना है और निवेश के बाद में आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश के नियम और शर्तें
डाकघर की आरडी स्कीम जिसकों रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम या फिर आवर्ती जमा खाता योजना भी कहा जाता है में आप सभी तभी निवेश कर सकते है जब आप भारत के स्थाई नागरिक है। इसके अलावा आपकी आयु 18 वर्ष की है या फिर इससे अधिक की है। आपको बता दें की इस स्कीम में आपको 5 साल के लिए निवेश करना होता है जिसमे आपको 6.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जाता है।
डाकघर की आरडी स्कीम में आप केवल 500 रूपए महीना भी निवेश कर सकते है और अधिकतम आपकी मर्जी पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा इस स्कीम में निवेश करना चाहते है। इसमें अधिकतम निवेश करने के कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस स्कीम में अगर आप 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे का निवेश करवाना चाहते है तो वो भी करवा सकते है लेकिन बच्चों के खाते को आपको खुद ही मैनेज करना होगा।
ब्याज दर और रिटर्न की गणना
डाकघर की इस स्कीम में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना होगा की इस स्कीम में ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव भी होता रहता है इसलिए जब भी आप इस स्कीम में निवेश करने का प्लान करते है तो आपको सबसे पहले डाकघर में जाकर के या फिर डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ब्याज दरों की जानकारी जरुरी लेनी चाहिए।
इसके आलावा आइये आपको इस स्कीम में निवेश करने की गणना के बारे में भी जानकारी दे देते है की कितना निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है। हम केवल 500 रूपए महीना निवेश से गणना शुरू करने वाले है और 25 हजार महीना निवेश तक इस गणना को लेकर जाने वाले है इसलिए आपको ध्यान से इसको पढ़ना चाहिए।
मंथली निवेश | कुल निवेश | रिटर्न |
₹500 | ₹30,000 | ₹35,681 |
₹1,000 | ₹60,000 | ₹71,369 |
₹5,000 | ₹3,00,000 | ₹3,56,830 |
₹10,000 | ₹6,00,000 | ₹7,13,659 |
₹20,000 | ₹12,00,000 | ₹14,27,315 |
₹50,000 | ₹30,00,000 | ₹35,68,291 |
पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश की प्रकिया
जैसा की आप सभी जानते ही है की डाकघर की किसी भी बचत योजना में निवेश की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले डाकघर में ही जाना होगा और वहीं पर आपको आवेदन फार्म देना होगा। आवेदन फार्म के साथ में आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे और पासपोर्ट साइज का फोटो भी आवेदन फार्म में आपको लगाना होगा। देखिये जरुरी दस्तावेज कौन कौन से जरुरी है।
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- आधार कार्ड से जुड़ा फ़ोन नंबर
- आपके स्थाई निवास का प्रमाण पत्र
दोस्तों डाकघर की आरडी स्कीम नौकरी करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और नौकरी करने वाले इस स्कीम में हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा भी जमा करते है तो आने वाले कुछ महीनों में ही आप लाखों रूपए जमा कर सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की डाकघर की एफडी स्कीम, किसान विकास पत्र स्कीम, पीपीएफ स्कीम, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट आदि सभी में तगड़ी ब्याज दर के साथ में ग्राहकों को रिटर्न मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम को भारत सरकार के संरक्षण में चलाया जाता है इसलिए इन स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहता है तथा समय पर निर्धारित ब्याज दर के साथ में कैलकुलेशन करके आपको पूरा पैसा रिटर्न दिया जाता है। भारत सरकार ही इन सभी स्कीम में ब्याज दर का निर्धारण करता है।।