Haryana Budhapa Pension: हरियाणा प्रदेश की सरकार की तरफ से अपने प्रदेश में रहने वाले बुजुर्गों को हर महीने पेंशन दी जाती है जो की साल 1990 – 1991 में शुरू की गई थी। उस समय प्रदेश में भजनलाल मुख्यमंत्री हुआ करते थे और उन्होंने अपने कार्यकाल में इस योजना को शुरू किया था। इस योजना में शुरुआत में बुजुर्गों को केवल 100 रूपए महीना पेंशन की राशि देना सुनिश्चित किया गया था और फिर समय के साथ में इसमें बढ़ौतरी होने लगी।
मौजूदा समय में बुजुर्गों को 3000 रूपए महीना पेंशन दी जाती है जिसमे आखिरी बढ़ौतरी साल 2024 के अप्रैल महीने में की गई थी। आखिरी बढ़ौतरी 250 रूपए की की गई थी। प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और अपने तीसरे कार्यकाल में सरकार इसमें छप्परफाड़ बढ़ौतरी करके बुजुर्गों को तोहफा दे सकती है। आइये जानते है की कब बुजुर्गों को पेंशन बढ़कर मिलने वाली है और इसको लेकर क्या अपडेट है।
कब कब कितनी बढ़ौतरी की गई है?
हरियाणा प्रदेश में जब से इस पेंशन योजना को शुरू किया गया है तब से कई अलग अलग पार्टियों की सरकार प्रदेश में रही है और सभी ने इसमें इजाफा किया है। अगर कब कब कितनी पेंशन की बढ़ौतरी की गई है इसको देखें तो सबसे ज्यादा पेंशन की बढ़ौतरी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में साल 2014 से लेकर के अभी तक हुई है।
1992 से लेकर के 1999 तक इस स्कीम में 100 रूपए पेंशन मिलती थी इसके बाद में 1999 के नवम्बर महीने में इसको बढाकर 200 रूपए कर दिया गया था। इसके बाद में नवंबर 2004 में इसमें फिर से बढ़ौतरी की गई और पेंशन की राशि को 700 रूपए महीना किया गया। इसके बाद में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई और उसने साल 2009 के मार्च महीने में इसको बढाकर 1000 रूपए महीना किया था।
अभी मिल रही है 3000 महीना पेंशन
इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में आई और उसमे 2015 में इसको बढाकर 1200 रूपए महीना कर दिया था। फिर 2016 में इसको 1400 महीना और 2016 में ही फिर से बढाकर के 1600 महीना किया गया था। 2017 में इसको फिर से बढ़ाया और पेंशन की ररषि को 2000 महीना कर दिया गया।
फिर 2018 में इसको 2250 किया और 2020 में इसको 2500 महीना किया गया। 2021 में इसको फिर से सरकार ने बढाकर 2750 करने के बाद में 2024 के अप्रैल महीने में इसको 3000 हजार महीना कर दिया गया। तब से लेकर के अभी तक 3000 महीना पेंशन का लाभ बुजुर्गों को दिया जा रहा है।
बुढ़ापा पेंशन में अब कितनी होगी बढ़ौतरी
हरियाणा प्रदेश की सरकार की तरफ से अबकी बार तगड़ी बढ़ौतरी इस योजना में की जाने की उम्मीद की जा रही है। ख़बरों में इस समय बताया जा रहा है की सरकार पेंशन की राशि में 500 रूपए की बढ़ौतरी करके इसको 3500 महीना कर सकती है। इस समय महंगाई भी काफी बढ़ चुकी है जिसके चलते ये जरुरी भी है की बुजुर्गों को बढाकर पेंशन का लाभ दिया जाये। हालाँकि सरकार कब इसमें बढ़ौतरी करेगी इसको लेकर कोई बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है की अप्रैल से पहले ही सरकार बुजुर्गों को पेंशन बढाकर दे सकती है।
कौन कौन ले सकते है इस योजना का लाभ
हरियाणा बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थाई निवासियों को ही दिया जाता है और बाहरी राज्यों के लोग जो प्रदेश में काम के सिलसिले में रहते है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता। इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सिमा 60 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। इसके अलावा बुजुर्गों की सालाना आय का विवरण भी इस योजना का लाभ देते समय में देखा जाता है। अगर किसी भी बुजुर्ग की सालाना आय 1 लाख 80 हजार से अधिक है या फिर बो सरकार की किसी भी दूसरी पेंशन योजना का लाभ ले रहा है उसको बुजुर्ग पेंशन का लाभ नहीं दिया जाता।