- Advertisement -

Post Office MIS Scheme: जैसा की आप सभी अच्छे से जानते होंगे की डाकघर अपनी अलग अलग बचत योजनाओं के जरिये ग्राहकों को अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ देता है। इनमे बहुत सारी ऐसी स्कीम है जिनमे एकमुश्त निवेश किया जाता है तो कई स्कीम ऐसी भी है जिनमे आप हर महीने भी निवेश कर सकते है। इसके अलावा एक स्कीम को छोड़कर बाकि की सभी स्कीम में मच्योरिटी पर भी ब्याज के साथ में रिटर्न दिया जाता है।

लेकिन डाकघर की एक स्कीम ऐसी भी है जिसमे आप एकमुश्त निवेश करते है तो आपको हर महीने कमाई होती है और हर महीने आपको डाकघर की और से एक निश्चित अमाउंट घर बैठे मिलता रहता है। इसके अलावा आप जो पैसा इसमें एकमुश्त निवेश करते है वो भी आपको वापस मिल जाता है। आइये आपको इस स्कीम की डिटेल में जानकरी देते है की कैसे आप इसमें निवेश कर सकते है तो हर महीने आपको जो पैसा मिलने वाला यही वो कितना निवेश करने पर मिलता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?

आज टेक्नोलॉजी और इनफार्मेशन का जमाना है लेकिन इस ज़माने में भी बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनकी सरकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं होती है जिसके चलते वे लोग लाभ नहीं ले पाते है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम भारत सरकार के संरक्षण में ही संचालित की जाने वाली एक बचत योजना है जिसमे ग्राहकों को 5 साल के लिए पैसा निवेश करने होता है। इसके अलावा आपको निवेश की राशि पर मिलने वाला ब्याज इस स्कीम में हर महीने चुकाया जाता है। हर महीने पैसा आपको ब्याज का पैसा ही दिया जाता है और हर महीने पैसे मिलने के कारण ही इस स्कीम को मंथली इनकम स्कीम के नाम से शुरू किया गया है।

- Advertisement -

निवेश के नियम, लिमिट और अवधी

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक जो की 18 साल या फिर इससे अधिक आयु का है वो निवेश कर सकता है। इसके अलावा इस स्कीम में आप केवल 1000 रूपए जमा करके भी अपने निवेश को कर सकते है। साथ में इस योजना में आपको 5 साल के लिए अपने पैसे को एकमुश्त निवेश करना होता है।

इस स्कीम में दो प्रकार के खाते खुलवाए जा सकते है जिनमे एक सिंगल खाता होता है जो व्यक्ति अपने नाम से खुलवाता है और उनमे निवेश करता है। इसके अलावा जॉइंट खाता भी इस योजना में खुलवाया जा सकता है जो की अधिकतम 3 व्यक्तियों के द्वारा मिलकर के खुलवाया जाता है। दोनों ही प्रकार के खातों में निवेश की लिमिट अलग अलग है और मिलने वाला ब्याज दोनों में एक बराबर ही होता है।

निवेश करने की सीमा और ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने की लिमिट खाते के प्रकार पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपने इस योजना में एक सिंगल खाता खुलवाया है तो आप अधिकतम 9 लाख का ही निवेश इस स्कीम में कर सकते है लेकिन अगर आप जॉइंट खाता खुलवाते है तो आप इस योजना में अधिकतम 15 लाख का निवेश कर सकते है।

आप सिंगल खाता खुलवाओ या फिर जॉइंट खाता खुलवाओ दोनों में ही आपको डाकघर की तरफ से 7​.4​ फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है लेकिन ये ब्याज दर मासिक आधार पर चुकता कर दी जाती है। यहां पर एक बार पर आपको जरूर गौर करना होगा की आप जब भी निवेश करने का प्लान करते है तो सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इस स्कीम में मिलने वाले करंट ब्याज के बारे में जानकारी ले लेनी है क्योंकि स्कीम में समय समय पर ब्याज दरों में सरकार की तरफ से बदलाव किया जाता रहता है।

निवेश करने पर कितना पैसा मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में सिंगल खाते में 9 लाख जमा किये जा सकते है और जॉइंट खाते में 15 लाख का निवेश किया जा सकता है इसलिए जो रिटर्न हर महीने दिया जाता है वो सिंगल खाते में अधिकतम 5500 रूपए महीना होता है और जॉइंट खाते में अधिकतम 9250 रूपए महीना होता है। इसके अलावा बीच की कोई भी राशि का आप निवेश करेंगे तो आपको अलग अलग निवेश की राशि के आधार पर ही रिटर्न का लाभ हर महीने मिलता है। देखिये इसकी गणना :

निवेश की राशि मंथली इनकम
5 हजार ₹31
10 हजार ₹62
20 हजार ₹123
50 हजार ₹308
1 लाख ₹617
5 लाख ₹3,083
9 लाख ₹5,550
10 लाख ₹6,167
15 लाख ₹9,250

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में खाता कैसे खुलवाएं

अगर आप डाकघर की इस योजना में निवेश करने के लिए खाता खुलवाना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको डाकघर में जाकर के इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके साथ में आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट और निवेश की राशि को भी जमा करना होता है। इसके बाद में आपका निवेश होने के पश्चात में हर महीने आपके बैंक खाते में ब्याज का पैसा आपको दे दिया जाता है।

  • आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ में लिंक मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आपके हाल ही के पासपोर्ट साइज के फोटो
  • अपने बैंक के खाते की जानकारी देनी होगी

आप सभी की जानकारी के लिए के बात और भी यहां पर हम बताना चाहेंगे की अक्सर लोगों के मंद में ये भी आता है की जब हर महीने इस स्कीम में हमे 5 साल तक पैसा मिलता रहता है तो फिर मच्योरिटी पर क्या मिलेगा यानि 5 साल की स्कीम में जब 5 साल पुरे होंगे तो क्या मिलेगा। देखिये जब इस स्कीम की 5 साल की अवधी पूरी होती है तो आपके जरिये जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश किया गया था वो आपको वपास कर दिया जाता है। आपको उसके अलावा अतिरिक्त कुछ भी नहीं दिया जाता है क्योंकि ब्याज दर आपको पहले ही दिया जा चुका है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here