PM Kisan Yojana: भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में देश के किसान भाइयों को हर साल आर्थिक सहायता दी जा रही है जिमसे अभी तक हर एक किसान 36 हजार रूपए अपने खाते में प्राप्त कर चूका है। यानि अभी तक सरकार 18 क़िस्त किसानों को दे चुकी है जिसमे हर एक क़िस्त 2 हजार की होती है। सालाना सरकार इस योजना के तहत 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता किसानों को दे रही है जो की स्कीम की शुरुआत से ही दिया जा रहा है।
मौजूदा समय में और स्कीम के शुरू होने के समय में अगर महंगाई को देखा जायेगा तो काफी अंतर आ चूका है और अब समय आ चूका है की इसमें बढ़ौतरी होनी जरुरी है। तो क्या सरकार इस योजना में मिलने वाली क़िस्त के पैसे को अब बढ़ाने जा रही है या फिर किसान ऐसे ही केवल 2 हजार की क़िस्त लेते रहेंगे। चलिए आज के आर्टिकल में आपको डिटेल में इसके बारे में जानकारी देते है और साथ में इस स्कीम में जो नए नियम लागु किये गए है उनके बारे में भी जानकारी देने वाले है।
पीएम किसान योजना में नया नियम लागु
भारत सरकार ने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) Scheme को साल 2019 के फरवरी महीने में लांच किया था और तभी से लेकर के अब तक इस योजना में बहुत सारे नियम बदले गए है। नियमों में बदलाव करके के पीछे इस स्कीम में होने वाले फर्जीवाड़ा है जिसमे बहुत सारे ऐसे किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे थे जो की पात्र नहीं थे।
अब 2025 में इस स्कीम में किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य किया गया है और इसके बिना क़िस्त का लाभ भी नहीं मिलेगा और साथ में जो भी कृषि से जुडी योजनाएं सरकार चलती है उनका लाभ भी फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं दिया जायेगा। फार्मर रजिस्ट्री आधार कार्ड की तरह से ही किसानों के लिए एक आईडी है जिसमे किसान से जुडी सभी जानकारी जैसे जमीन कितनी है, आय कितनी है आदि दर्ज होतीं है।
क्या पीएम किसान की क़िस्त में बढ़ौतरी होगी?
पीएम किसान योजना में अभी तक जो अमाउंट दिया जा रहा है वो 6 हजार सालाना का है और ये शुरुआत से ही किसानों को दिया जा रहा है। अभी हाल ही में जो साल 2025-26 का बजट आया है उससे किसान भाइयों को बहुत उम्मीद थी की सरकार अबकी बार इस योजना में क़िस्त के पैसे को बढ़ाएगी लेकिन सरकार ने इसको बढ़ाने को लेकर बाजार में कोई भी घोषणा नहीं की है। इस हिसाब से अब सरकार या तो अगले बाजार में इसके बारे में विचार करेगी या फिर बीच में कभी भी इस स्कीम में मिलने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाया जा सकता है।
पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त कब आएगी?
PM Kisan Yojana की अभी तक 18 क्स्टन किसानों को दी जा चुकी है जिसमे आखिरी 18वी क़िस्त का लाभ 05 अक्टूबर 2024 को दिया गया था। इस हिसाब से अभी फरवरी महीने में किसान भाइयों को सरकार की तरफ से 19वी क़िस्त का लाभ मिल चाहिए। कुछ दिन पहले ही एक खबर भी सामने आई थी जिसमे कहा जा रहा था की पीएम मोदी बिहार का दौरा करनेवाले है और 24 फरवरी को वे बिहार के भागलपुर में जायेंगे। किसानों को उम्मीद है की उसी दिन पीएम किसान योजना की 19वी क़िस्त का लाभ उनको मिलने वाला है।
पीएम सम्मान निधि में पैसा बढ़ाने की जरूरत क्यों?
साल 2019 में जब से सरकार ने इस योजना को शुरू किया है तब से लेकर के किसान वही 6 हजार रूपए सालाना ले रहे है जो की उस समय की और आज की महंगाई की तुलना में काफी अंतर पैसा करती है। खाद, बीज, किसनाशक और कृषि उपकरण अब 2019 की तुलना में काफी महंगे हों चुके है इसलिए अब किसानों का कहना है की इस योजना में मिलने वाले पैसे को सरकार को बढ़ाना जरुरी है। अगर सरकार इसमें बढ़ौतरी कर देती है तो किसान अपने खेती के लिए और अच्छे से कीटनाशकों, उर्वरकों आदि का प्रबंध कर सकते है।